35.6 C
Delhi
Sunday, April 28, 2024

गीडा में 1065 करोड़ का निवेश, 4200 को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 1065 करोड़ का निवेश होगा। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप करीब 4200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा में निवेश करने वाले छह नए निवेशकों और रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के पांच आवंटियों को रविवार को भूमि आवंटन का पत्र दिया। निवेश करने वाले उद्यमियों को बधाई और धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की कड़ी में यह सहायक साबित होगा। डिस्टलरी से लेकर क्रॉकरी की फैक्ट्रियों में छह उद्यमियों को करीब 40 एकड़ जमीन जमीन दी गई है। उद्यमी 1005 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। इससे 2700 से अधिक पूर्वांचल के कामगारों को सीधा रोजगार मिलेगा। वहीं, गारमेंट क्लस्टर में करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 60 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है।

गीडा को हरा भरा करने का भी दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि गीडा क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी पूरा ध्यान है। प्रदूषण मुक्त उद्योग लगेंगे या उन्हें कॉमन इंफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से जुड़ना होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नदी में प्रदूषण न गिरने पाए। उन्होंने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज से अपील की कि प्रशासन के साथ मिलकर खाली जमीनों पर वृक्षरोपण करें। क्षेत्र को विकसित के साथ हरा भरा बनाने में भी योगदान दें।

मुख्यमंत्री योगी ने 287 करोड़ की विकास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 287 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकर्पण किया। महंत दिग्विजयनाथ पार्क और गीडा भवन के पास पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर का विकास देश-दुनिया में नजीर बना है। जल्द ही विकास की और परियोजनाएं आएंगी।

मुख्यमंत्री ने रविवार को शिलान्यास व लोकार्पण समारोह के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पहला कार्यक्रम महंत दिग्विजयनाथ पार्क में हुआ। इसमें सड़क, संपर्क मार्ग, बाढ़ सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ी 144 करोड़ की 61 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। गीडा में 143.69 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ। गीडा प्रबंधन के मुताबिक, क्षेत्र में सड़क, नाली व बिजली व्यवस्था में सुधार का काम और तेज होगा।

अब गीडा में नहीं है औद्योगिक भूखंड की दिक्कत
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले औद्योगिक जमीन की किल्लत को देखते हुए उद्यमी गीडा में अपेक्षित निवेश नहीं कर सके थे। लेकिन, अब गीडा के पास पर्याप्त जमीनें हैं। भीटी रावत के पास गीडा प्रशासन ने करीब 230 एकड़ जमीन को औद्योगिक विकास के लिए विकसित किया है। गीडा प्रशासन इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बेहतर काम कर रहा है। इसी क्रम में उद्यमियों को भूमि आवंटित की गई।

उद्योगों के स्टॉलों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए उद्यमियों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इसमें साहू समूह, वीएस एनर्जी, मोदी केमिकल्स, नाइन, आईजीएल, क्रेजी ब्रेड, नेशनल इलेक्ट्रिकल, गैलेंट इस्पात आदि के स्टॉल शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने वीएस एनर्जी द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक बाइक को भी देखा।
इन उद्यमियों को मिला आवंटन पत्र
उद्योग उद्यमी आवंटित क्षेत्रफल निवेश (करोड़) रोजगार
केयान डिस्टिलरी विनय कुमार सिंह 20 एकड़ 702 1000
तत्वा प्लास्टिक सुशीला देवी गोयल 5.5 एकड़ 105 110
क्वार्ट्ज ओपलवेयर रविंद्र अग्रवाल 5 एकड़ 50 410
आदित्य मोटर्स राजू कुमार जायसवाल 5 एकड 20 100
बुद्धा मेडिकल ट्रस्ट डॉ. आरए अग्रवाल 5 एकड़ 10 50
सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स अनूज अग्रवाल 5 एकड़ 118 1000

गारमेंट क्लस्टर के पांच उद्यमियों को मिला आवंटन पत्र
राजेश पांडेय, इमरान अहमद, कुसुम जायसवाल, विजाहत करीम, रोहित छापड़िया

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles