दिल्ली सरकार के एडवोकेट ने कोर्ट को ऑक्सीजन सप्लायर का व्यौरा पेश किया
मेहरा ने कहा अभी 14 रिफिलर हैं। जिनमे से कुछ रिफिलर्स की क्षमता ज्यादा है तो कुछ की कम भी है..हमने प्रत्येक अस्पताल के लिए एक रिफिलर की व्यवस्था की है। यदि मुख्य आपूर्तिकर्ता ऑक्सीजन नही सप्लाई कर पा रहा है तो रिफिलर से पूरा किया जा रहा है…
कोरोना मामले पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने भी अपनी बेबसी जाहिर की । जब एक वकील ने अपने रिश्तेदार की हालत के बारे में कोर्ट बताया और जल्द से जल्द आईसीयू बेड की मांग की तो कोर्ट ने कहा कि हम भी फिलहाल सांत्वना ही दे सकते हैं….
अगर अस्पताल में ICU बेड ही नहीं है तो हम भी क्या करे सकते है?
हम उसी दिशा में काम कर रहे है आप धैर्य रखिए।