नई दिल्ली, 20 मार्च 2025, गुरुवार। उत्तराखंड राज्य ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी एस.एन.ए. स्पर्श योजना के तहत एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, जिसकी गूंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही है। प्रदेश की विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं को निर्धारित समयसीमा, 31 जनवरी 2025 से पहले, इस योजना के तहत सफलतापूर्वक ऑनबोर्ड कर लिया गया है। इस उल्लेखनीय सफलता ने न केवल उत्तराखंड को सुर्खियों में ला दिया, बल्कि भारत सरकार की ओर से भी राज्य की जमकर तारीफ हुई है। इस उपलब्धि के इनाम के तौर पर विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है।
इस सफलता के पीछे वित्त विभाग के अधिकारियों और वित्तीय डाटा सेंटर की टीम का अथक परिश्रम और समर्पण छिपा है। कम समय में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन कोषागार निदेशालय के अधिकारियों ने दिन-रात मेहनत कर एस.एन.ए. स्पर्श सॉफ्टवेयर को तैयार किया और योजनाओं को समय पर ऑनबोर्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साइबर ट्रेजरी और डाटा सेंटर के संयुक्त प्रयासों ने इस मिशन को और भी मजबूती दी, जिसके परिणामस्वरूप यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी।
इस शानदार कामयाबी पर अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन और सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने वित्त विभाग की पूरी टीम को दिल से बधाई दी है। यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सही दिशा में किया गया सामूहिक प्रयास असंभव को भी संभव बना सकता है।