गोमती जोन: अपराधियों की हिट लिस्ट तैयार, जेल की सैर तय!
वाराणसी, 19 जून 2025, गुरुवार। वाराणसी के गोमती जोन में अब झगड़ा-फसाद मचाने वालों की खैर नहीं! पुलिस ने हर थाने को निर्देश दिया है कि 20-20 शरारती तत्वों की “हिट लिस्ट” बनाई जाए। इन उपद्रवियों को पाबंद कर एक साल के लिए जेल की हवा खिलाई जाएगी। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सूची तैयार कर कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाए, ताकि कार्यपालक मजिस्ट्रेट से पाबंदी की अंतिम मुहर लग सके।
कई अपराधी कोर्ट के नोटिस मिलने के बावजूद हाजिर नहीं होते। अब ऐसे लोगों के लिए वारंट और गिरफ्तारी का रास्ता तैयार है। पुलिस ने 126 की कार्रवाइयों को और प्रभावी बनाने के लिए एक नया रजिस्टर प्रारूप भी शुरू किया है, जिसकी साप्ताहिक समीक्षा होगी। यह सुनिश्चित करेगा कि अपराधियों पर नकेल कसने में कोई ढील न बरती जाए।
वरुणा जोन: माफिया, गुंडे और हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस का हथौड़ा
वरुणा जोन में अपराध की दुनिया के “बादशाहों” के दिन अब लदने वाले हैं। जमीन कब्जाने, रंगदारी वसूलने और गाड़ियों के काफिले के साथ रौब झाड़ने वाले सात नए माफियाओं को पुलिस ने अपने रडार पर लिया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि इन माफियाओं पर जल्द ही बड़ा एक्शन होगा। रोहनिया, सारनाथ और कैंट सर्किल में सक्रिय इन अपराधियों की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी है।
पिछले दो महीनों में वरुणा जोन की पुलिस ने 38 गुंडों, 23 हिस्ट्रीशीटरों, तीन गैंगस्टरों और नौ शराब तस्करों पर शिकंजा कसा है। सारनाथ में 16 गुंडों और कैंट में 13 गुंडों पर कार्रवाई हुई, जबकि रोहनिया सर्किल में 16 गुंडों, सात हिस्ट्रीशीटरों और दो गैंगस्टरों को सबक सिखाया गया। दो मुठभेड़ों ने भी अपराधियों में खौफ पैदा किया है।
पुलिस का संदेश: अपराध करोगे, तो छिप नहीं पाओगे!
वाराणसी पुलिस का यह अभियान साफ संदेश दे रहा है कि अपराध की राह चुनने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। गोमती और वरुणा जोन की टीमें दिन-रात अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हैं, ताकि शहर में अमन-चैन कायम रहे।