लखनऊ, 23 दिसंबर 2024, सोमवार। पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन आतंकियों की यूपी पुलिस से पीलीभीत जिले में मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पूरनपुर थानाक्षेत्र में नहर के पास हुई। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकी गुरुदासपुर के रहने वाले थे और उनकी पहचान 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह, 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। मुठभेड़ में तीनों आतंकी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पूरनपुर ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान तीनों आतंकियों की मौत हो गई। पुलिस ने उनके पास से दो एके 47 राइफल और दो पिस्टल बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकी पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद से फरार थे। पुलिस ने उनकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का उपयोग किया था। पुलिस ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। मुठभेड़ में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल रहे। बाकी इसमें पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि तीन आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है। इन पर गुरदासपुर पुलिस चौकियों पर हमला करने का आरोप था।
गौरतलब है कि, पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हुए धमाकों की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया था। पहले बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाल पर गुरुवार को हमला हुआ, उसके एक दिन बाद शुक्रवार रात्रि एक और बंद पुलिस चौकी पर धमाका हुआ। ये दोनों पुलिस चौकियां कर्मचारियों की कमी के कारण पिछले दिनों बंद कर दी गई थीं। धमाके से आसपास के घरों के लोग सहम गए थे और लोग डर के घरों से बाहर निकले तो पता चला कि पुलिस थाने से आवाज आई है। इसके बाद यहां रात भर पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजते रहे। पुलिस ने बताया था कि वडाला बांगर की चौकी में रात को धमाके से लोग दहल गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और जांच शुरू कर दी। घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का उपयोग किया था।