महाराजगंज, 26 जनवरी 2025, रविवार। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों ने पड़ोसी मुल्क नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल व पुलिस के अधिकारियों को मिठाई भेट कर गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
एसएसबी 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश धवाई ने बताया कि भारत और नेपाल का रिश्ता रोटी बेटी का है, इसलिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसबी जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल व पुलिस के जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुँह मीठा कराया और इस गणतंत्र आजादी की खुशियों को साझा किया।
इस दौरान सशस्त्र सीमा बल की छठवीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धवाई, रूपंदेही जिले के सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी आनंद थापा सहित दोनों देशों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।