अयोध्या, 18 जनवरी 2025, शनिवार। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन सपा के बागी नेता संतोष उर्फ सूरज चौधरी ने आजाद समाज पार्टी से नामांकन किया है। इसके बाद राजनैतिक हलकों में उनके वोट कटवा की भूमिका में होने की चर्चा आम हो गई है। सूरज चौधरी ने कहा है कि जनता एक बार उन्हें मौका दे, तो वह मिल्कीपुर की दबी कुचली जनता की आवाज बनेंगे और उनके हर दुख दर्द में साथ खड़े रहेंगे।
हालांकि, जानकारों का मानना है कि सूरज चौधरी के लड़ने या न लड़ने से सपा पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सूरज चौधरी का दावा है कि उन्होंने अवधेश को विधायक बनाया और सांसद बनाया, लेकिन जब टिकट देने की बारी आई तो उन्हें किनारा कर दिया गया।
मिल्कीपुर में सीधी लड़ाई सपा और बीजेपी के बीच में देखी जा रही है। सूरज के आजाद पार्टी से नामांकन के बाद उनके कुछ समर्थकों का कहना है कि यहां उनके मैदान में उतरने से मामला त्रिकोणीय हो गया है, लेकिन जानकार इसे सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि सूरज चौधरी दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे और उनके लिए अपनी जमानत बचा पाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।