झांसी/लखनऊ,
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष बच्चा वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 नवजात की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। बताया गया है कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को निकाल लिया गया। उनका उपचार चल रहा है। यूपी सरकार ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले और घायल बच्चों के परिजनों को यूपी के सीएम योगी ने मुआवजा देने की घोषणा की है। मृत बच्चों के
परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता मिलेगी।
झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम, दिए जांच के आदेश
हादसे की सूचना मिलने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। पुलिस प्रशासन भी जांच करेगा। इसके अलावा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। पाठक ने कहा कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।