सुल्तानपुर, 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। हिंदुओं की भावनाएं आहत करके देवी देवता के नाम से नशा, मीट व मदिरा की दूकान चलाने वाले के लिए हिन्दू संगठनों ने आवाज़ मुखर की है। जिसमें एक खास समाज के खिलाफ राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने आक्रोश जताया तो पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गई। आनन फानन में कोतवाली के बगल स्थित भोला बिरियानी कॉर्नर पर काम करने वाले लोगों को उठाकर कोतवाली ले आई। यही नहीं दुकान मालिक से नाम बदल लेने की बात कही। तब मामला शांत हुआ।
राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की सभी योजनाएं जनहित में है लेकिन जिला प्रशासन उसके प्रति गंभीर नहीं है, जिसके कारण नगर भर में दर्जनों खाद्यान्न (खान-पान) की दुकाने धड़ल्ले से चल रही। जिसके क्रम में उन्होंने एक सूची भी जारी की है। गोपाल दासपुर के पास सोनू जूस कार्नर, मुरारी दास गली में मोनू जूस कॉर्नर, जिला अस्पताल के सामने कृष्णा डेरी, दरियापुर तिराहे पर दिल्ली जूस कॉर्नर, राहुल चौराहे के पास भोला बिरयानी, डीएम आवास के बगल पशु अस्पताल मोड भोला बेंज बिरियानी, मोनू जूस के नाम से बाधमडीं, धूम्रपान भी मुस्लिम समुदाय देवताओं के नाम जैसे कृष्णा बीड़ी, शांती बीड़ी, लक्ष्मी बीड़ी, आदि दर्जनों देवी देवताओं का नाम शामिल है।
उन्होंने यह भी बताया कि सैलून, मेडिकल स्टोर, फल एवं सब्जी, विद्यालय व किराना की दूकान पर उनके अपने नाम ही है, जहां पर उनके समुदाय के ही खासकर लोग पहुंचते हैं। प्रशासन की सतर्कता अगर थोड़ा बहुत दिखी तो जल्दी सरकार की मंशा कामयाब होगी। बता दें, जिला प्रशासन की निष्क्रियता को जागरूक करने के लिए अब जिले के लगभग दर्जनों संगठन जैसे परशुराम सेना, गोमती मित्र मंडल, काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच, विश्व हिंदू महासंघ के अलावा कई सामाजिक संगठन एक स्वर में साथ खड़े हैं।