भोपाल, 9 दिसंबर 2024, सोमवार। भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को टोकने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है, जहां 84 एकड़ झुग्गी में तीन लोगों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी।
मृतक मनोज चौरे की पत्नी को चार दिन पहले ही बेटा हुआ था, जो शोर की वजह से सो नहीं पा रहा था। इसलिए मनोज ने हंगामा कर रहे आरोपियों को टोका, जिसको लेकर विवाद हो गया और आरोपियों ने मनोज पर हमला कर दिया।
आरोपी प्रह्लाद, प्रदीप और राजू ने मनोज के हाथ पकड़े और प्रह्लाद ने चाकू से उसका गला रेत दिया। गला कटते ही मनोज के गले से खून का फव्वारा छूट गया और थोड़ी देर में वो बेसुध हो गया। परिवार के लोग मनोज को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या करने वाला प्रह्लाद करीब 8 महीने पहले ही मृतक की झुग्गी के सामने रहने आया था। फिलहाल पुलिस ने मनोज के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया है और हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।