37.1 C
Delhi
Friday, May 10, 2024

लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार पटना आ रहे

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव शुक्रवार दोपहर में बिहार वापस आ रहे हैं। कई तरह की परेशानियों के बीच किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बिहार से निकलते समय लालू आशंकाओं से घिरे थे। किस्मत ने साथ दिया और बेटी रोहिणी आचार्या की किडनी ने लालू को जीवनदान दिया। नया जीवन मिलने के बाद लालू जब सिंगापुर से निकल रहे थे तो बेटी रोहिणी ने लिखा था- “बेटी के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी, मेरे पापा की सेहत का ध्यान रखाना आप लोग सभी।” यह लाइनें 11 फरवरी को लिखी गई थीं, लेकिन आज भी प्रासंगिक हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद तकरीबन छह महीने तक कई तरह का खतरा रहता है और उसपर इस समय कोरोना की रफ्तार बढ़ी हुई है। ट्रांसप्लांट वालों के लिए ऐसा संक्रमण काफी खतरनाक होता है। मतलब, लालू आ तो रहे हैं लेकिन सावधानी हर पल, हर समय, हरेक को रखनी होगी।

ढाई महीने दिल्ली में रुककर आ रहे हैं लालूसिंगापुर में नया जीवन हासिल करने के बाद लालू फरवरी में दिल्ली आए और करीब ढाई महीने बड़ी बेटी मीसा भारती के पास रहने के बाद अब पटना आ रहे हैं। राबड़ी आवास में गुरुवार देर रात की चहलपहल राजद सुप्रीमो के बिहार आने की गवाही दे रही थी। किडनी डोनर रोहिणी ने होली में आने की बात कही थी, लेकिन वह भतीजी के जन्म पर भी नहीं आई। ट्रांसप्लांट के केस में डोनर को भी बहुत संभल कर रहना पड़ता है, इसलिए उनका नहीं आना समझ में आता है। लालू दिल्ली आए और अब पटना आ रहे हैं। इसलिए संभल कर रहना उनकी मजबूरी भी होगी और जरूरत भी।

राजनीतिक सक्रियता वर्चुअल रैली से दिखा चुके
लालू दिल्ली आने के बाद से लगातार एक्टिव हैं। वह परिवार वालों से ही नहीं, बल्कि बाहरी लोगों से भी मिल रहे हैं। एक दिन पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी। उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलकर आए थे। बाहरी दलों के इन नेताओं के अलावा, राजद के चुनिंदा लोग कई बार उनसे दिल्ली में मिलकर आ चुके हैं। लालू ने अपनी राजनीतिक सक्रियता पिछले महीने हुई महागठबंधन की पूर्णिया रैली के दौरान वर्चुअल भाषण के जरिए भी दिखा दी थी।

बिहार की कोई गतिविधि लालू से छिपी नहीं
लालू के आसपास रहने वाले बताते हैं कि बिहार की हर गतिविधि से राजद अध्यक्ष लगातार अपडेट रह रहे हैं। उन्हें मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों की भी पूरी जानकारी है और प्रावधान बदल कर बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की हुई रिहाई से जुड़ा हर अपडेट भी वह रख रहे हैं। पटना आने के बाद इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखने का प्रयास करेंगे, हालांकि बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या ने उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करने की ताकीद की है।

कोरोना का खतरा इस समय बिहार में बढ़ रहा
बिहार में भी कोराेना बढ़ रहा है। हर लहर की तरह इस बार भी कोरोना के मामले में पटना राज्य में सबसे आगे हैं। शिक्षण संस्थान से लेकर राजनीतिक गलियारे तक से संक्रमण की खबरें आ रही हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 169 नए पॉजिटिव केस मिले। इसमें सबसे अधिक 99 कोविड पॉजिटिव पटना में मिले। वहीं राज्य में 856 एक्टिव केस हैं जबकि पटना में अब 459 केस एक्टिव है। ऐसे में राजद अध्यक्ष के आसपास सबसे बड़ा खतरा कोरोना संक्रमण का ही रहेगा। लालू जिस तरह से लोगों से मिलने के आदी रहे हैं, उसमें यह खतरा बहुत ज्यादा होगा। इसलिए, लालू की बेटियों ने भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी को खास तौर पर ध्यान रखने के लिए कहा है।

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles