राजगढ़, 5 दिसंबर 2024, गुरुवार। राजगढ़ में एक युवक ने पुलिस पर अमानवीयता का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक दीपक मालवीय का आरोप है कि बोड़ा थाने में पुलिस कर्मियों ने उससे न सिर्फ मारपीट की, बल्कि करंट लगाया, पानी की टंकी में डुबोया, गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का और मुंह पर पेशाब किया।
दीपक का आरोप है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से कार्रवाई के निर्देश के कारण बोड़ा थाना पुलिस ने उसे विगत 30 नवंबर को सुबह 11 बजे थाने बुलाया। वहां वह शाम छह बजे तक बैठा रहा, लेकिन उसकी एफआईआर नहीं लिखी गई। उसके बाद पुलिसकर्मी शिवराज मीना व लाखन उसे थाने के अंदर ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई।
बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने युवक दीपक मालवीय के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि दीपक व उसके साथियों द्वारा शासकीय भूमि पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कालम खड़े किए जा रहे हैं। शिकायत की जांच राजस्व विभाग ने की थी। वहां हुए विवाद के दौरान इसने जगदीश बंजारा के साथ मारपीट की थी। जगदीश की शिकायत पर दीपक मालवीय पर मारपीट का मुकदमा दर्ज है। दीपक चाहता था कि इसकी ओर से भी प्रकरण दर्ज हो, लेकिन इसके साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई। यह दबाव बनाने के लिए बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं।