32.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

दिल्ली और लखनऊ के बीच सफर करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आनंद विहार से लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन चलेगा

देश की राजधानी और उत्तर प्रदेश की राजधानी के बीच सफर करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे वाया मुरादाबाद आनंद विहार से लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने जा रहा है। सप्ताह में चार दिन चलने वाली यह ट्रेन दस मई से ट्रैक पर होगी। इसके अलावा दो मई से रेलवे अयोध्या और गोरखपुर के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा।

रेलवे के मुताबिक, दस मई से ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर रवाना होगी। यह हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 बजे चलकर दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर 10 मई से हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं से बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे का मानना है कि इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी।

 

अयोध्या-गोरखपुर स्पेशल 2 मई से

दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेन दो मई से गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे चलकर दोपहर बाद 1:15 बजे बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में 05426 अयोध्या-गोरखपुर ट्रेन दोपहर बाद 1:45 बजे चलकर शाम 7:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 

रास्ते में ट्रेन दोमिनगढ, जगतबेला, सहजनवा, सिहापर हॉल्ट, मघर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंदेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविंद नगर, टिनीच, गौर, बभनान, परसा तिवारी, बभनज्योतिया हॉल्ट, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, लखपत नगर, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हॉल्ट स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा रेलवे ने 20487/20488 बाडमेर-दिल्ली बाडमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर मलानी एक्सप्रेस कर दिया है।

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles