अयोध्या, 14 नवंबर 2024, गुरुवार: अयोध्या में एक अनोखी पर्यटन स्थल तैयार हो रही है, जो शीशे की भूलभुलैया होगी। यह मिररमेज अमानीगंज में बनाया गया है और इसमें आदमी एक बार अंदर जाएगा तो उसे बाहर आने में तमाम कोशिश करनी पड़ेगी।
मिररमेज की विशेषताएं:
पूरी तरह वातानुकूलित
43 इंच छह एलईडी पर सीता स्वयंवर, ताड़िका वध, अहिल्या का तारण और राम रावण युद्ध का दृश्य
एक ही तरह के चार शीशे, 15 मिनट लगेंगे बाहर निकलने में
सुबह 10 से रात आठ तक मिलेगा प्रवेश
एक बार में सिर्फ 20 से 25 लोग ही अंदर जा सकेंगे
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि इस मिररमेज का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराया गया है और लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से डेढ़ हजार वर्ग फुट क्षेत्र में निर्माण कराया गया है। इसका लोकार्पण आठ-दस दिन में होगा।