अयोध्या, 23 जनवरी 2025, गुरुवार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिल्कीपुर चुनाव में बड़ा दांव खेला है। बीजेपी ने इस सीट पर करीब 55 हजार यादव वोटर्स को साधने के लिए मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मिल्कीपुर में प्रचार करने अयोध्या पहुंची मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने रामनगरी में सबसे पहले राम मंदिर आंदोलन की हृदय स्थली कारसेवक पुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। उन्होंने चंपत राय को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद अपर्णा यादव ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। फिर वह मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए रवाना हुईं।
अपर्णा यादव ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत पर विश्वास जताया और कहा कि उनकी पार्टी हर दिन कड़ी मेहनत करती है और जनता के साथ उनका संवाद भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं और सनातनी हूं। मैं जिस भूमि पर खड़ी हूं, उसी भूमि ने राम मंदिर आंदोलन को गति दी और भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ। मिल्कीपुर का चुनाव लोकतंत्र के लिए बहुत अहम है। बीजेपी ने हमें जिम्मेदारी दी है और हम मिल्कीपुर का चुनाव जरूर जीतेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार अपने लोगों के लिए बहुत मेहनत कर रही है और प्रदेश सरकार ने ऐसी योजनाएं दी हैं जो जनता के लिए फायदेमंद और लाभकारी हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव 5 फरवरी को होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। समाजवादी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस ने मिल्कीपुर से कोई उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है और इसके बजाय सपा उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है। उपचुनाव के लिए सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है।
भाजपा की इस रणनीति से मिल्कीपुर का चुनावी माहौल गरमा गया है और अब देखना होगा कि यह रणनीति चुनावी नतीजों में कितनी कारगर साबित होती है।