N/A
Total Visitor
28.5 C
Delhi
Wednesday, March 26, 2025

अनीता चौधरी की नरेश बंसल से खास बातचीत: ‘सौगात-ए-मोदी’ पर सियासी संग्राम!

सौगात-ए-मोदी: रमजान के मौके पर बीजेपी की नई पहल और सियासी घमासान

नई दिल्ली, 25 मार्च 2025, मंगलवार। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, ईद की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी बीच देश की सियासत में एक नया मुद्दा गरमाने लगा है। वरिष्ठ पत्रकार अनीता चौधरी ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत की, जिसमें बीजेपी की नई योजना ‘सौगात-ए-मोदी’ पर चर्चा हुई। यह योजना, जो रमजान और ईद के मौके पर लॉन्च की गई है, सियासी गलियारों में बहस का विषय बन गई है। जहां बीजेपी इसे सौहार्द और विकास का संदेश बता रही है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी रणनीति करार दे रहा है। आइए, इस रोचक बातचीत के हर पहलू को करीब से देखें।

‘सौगात-ए-मोदी’ का मकसद क्या?

अनीता चौधरी ने बातचीत की शुरुआत में ही सवाल उठाया कि रमजान और ईद के मौके पर बीजेपी की ओर से ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना क्यों लाई गई। जवाब में नरेश बंसल ने कहा, “हमारी पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रियता से काम करता है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद मुस्लिम समुदाय से हैं। रमजान और ईद के इस खास मौके पर अगर हम अपने समाज के लोगों तक सौहार्द का संदेश पहुंचाते हैं, और वह भी पीएम मोदी की सौगात के रूप में, तो यह एक प्रशंसनीय कदम है। जिन तक यह पहुंचेगा, वे भी इसका स्वागत करेंगे।”

विपक्ष का हमला: चुनावी प्रोपेगेंडा या सच्चाई?

अनीता चौधरी ने विपक्ष के आरोपों को सामने रखते हुए पूछा कि बिहार चुनाव नजदीक हैं, और विपक्ष इसे मुस्लिम समुदाय को लुभाने की चुनावी चाल बता रहा है। नरेश बंसल ने इस पर तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “विपक्ष को अब यह डर सताने लगा है कि पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सूत्र ने जो कमाल दिखाया है, उससे अल्पसंख्यक समुदाय उनका खेल समझने लगा है। 75 साल तक विपक्ष ने तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन अब यह खेल खत्म होने की कगार पर है।”

चिराग पासवान की टिप्पणी और बीजेपी का जवाब

बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने ‘सौगात-ए-मोदी’ की तारीफ तो की, लेकिन यह भी कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय का दिल नहीं जीता जा सकता और यह वोट में तब्दील नहीं होगा। इस पर नरेश बंसल ने कहा, “हमारा मकसद संतुष्टि सबकी है, तुष्टीकरण किसी का नहीं। पीएम आवास योजना हो, जन आरोग्य योजना हो, मुफ्त राशन हो या गैस कनेक्शन—हमारी हर योजना में सभी वर्गों को बराबर लाभ मिला है। खासकर मुस्लिम समुदाय ने इनका भरपूर फायदा उठाया है। चिराग की बात उनके राजनीतिक नजरिए से हो सकती है, लेकिन तथ्य यही है कि हम भेदभाव नहीं करते।”

पहली बार आई योजना, क्या होगा असर?

अनीता चौधरी ने पूछा कि यह पहली बार है जब ‘सौगात-ए-मोदी’ जैसी योजना लाई गई है। नरेश बंसल ने जवाब दिया, “हर नई शुरुआत पहली बार ही होती है। अगर इसके सामाजिक परिणाम सकारात्मक रहे, तो यह आगे भी जारी रहेगी।”

क्या बीजेपी जीत पाएगी मुस्लिम दिल?

एक अहम सवाल पर अनीता चौधरी ने पूछा कि क्या बीजेपी और नरेंद्र मोदी मुस्लिम समुदाय के दिल पर राज कर पाएंगे। नरेश बंसल ने आत्मविश्वास के साथ कहा, “हम हर दिल पर राज करना चाहते हैं, लेकिन उसे हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई में नहीं बांटते। पीएम मोदी और बीजेपी देश के 140 करोड़ लोगों के दिलों में बसते हैं।”

तेलंगाना और कर्नाटक पर पलटवार

तेलंगाना सरकार द्वारा रोजा इफ्तार पर 150 करोड़ रुपये खर्च करने के सवाल पर नरेश बंसल ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “फिर वे हम पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? वोट की राजनीति तो वे कर रहे हैं।” कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “ठेकों में 4 फीसदी आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है। यह क्या वोट बैंक की राजनीति नहीं?”

सदन में अनर्गल बयानबाजी पर चिंता

अंत में, अनीता चौधरी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘दलाल’ कहा। नरेश बंसल ने इसे लोकतंत्र के लिए अस्वीकार्य बताते हुए कहा, “ऐसी भाषा की कोई जगह नहीं है। कल्याण बनर्जी शायद ममता बनर्जी के सामने अंक पाने के लिए ऐसा करते हैं। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”

रमजान की सौगात: बीजेपी का सियासी दांव या विकास की नई उम्मीद?

‘सौगात-ए-मोदी’ योजना को लेकर बीजेपी जहां इसे सौहार्द और विकास का प्रतीक बता रही है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी हथकंडा करार दे रहा है। नरेश बंसल के जवाबों से साफ है कि बीजेपी इस बहस को अपने पक्ष में मोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। अब यह देखना बाकी है कि रमजान और ईद के मौके पर शुरू हुई यह सौगात सियासी समीकरणों को कितना प्रभावित करती है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »