18 अक्टूबर 2024:
कानपुर से फर्रुखाबाद जा रहे थे डीआईजी कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में पुलिस स्कॉर्ट की कार ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में दरोगा समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए। गुरसहायगंज पुलिस ने सभी घायलों का इलाज कराया और फिर उन्हें दूसरी कार से फर्रुखाबाद भिजवा दिया। ये सभी पुलिस कर्मी डीआईजी की सुरक्षा में चल रहे थे। कानपुर जोन के डीआईजी योगेंद्र कुमार बुधवार शाम फर्रुखाबाद जा रहे थे।
उनकी सुरक्षा में पुलिस की एक गाड़ी चल रही थी। जैसे ही डीआईजी की गाड़ी कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में समधन कट के पास पहुंची, तभी उनकी सुरक्षा में चल रही बोलेरो एक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में कार सवार एसआई अनिल कुमार मिश्रा, कांस्टेबल प्रवीण कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार, चन्द्रजीत यादव घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने घायल एसआई और कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी गाड़ी से सभी को फर्रुखाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। जबकि एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई कार गुरसहायगंज कोतवाली में पुलिस ने खड़ी करवा दी। एक्सीडेंट का मामला गुरसहायगंज पुलिस देर शाम तक दबाने का प्रयास करती रही। कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि ट्रक में कार हल्की सी टच हुई है। हालांकि सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि डीआईजी के स्कॉर्ट में चल रही एक कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक एसआई को चोट आई है। उनका इलाज करवा कर फर्रुखाबाद रवाना कर दिया गया।