दिल्ली CM हाउस खाली तो हुआ लेकिन PWD को नहीं सौंपी चाबियां,
विजिलेंस ने 3 अधिकारियों को भेजा नोटिस
घर का हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया था।
सचदेवा ने कहा कि सुनीता केजरीवाल ने कैमरे के सामने बंगले की चाबी एक ऐसे अधिकारी को सौंपी जो उसके लिए अधिकृत नहीं थे। बाद में यह चाबी वापस ले ली गई और पीडब्ल्यूडी को अभी तक वापस नहीं की गई है। आम आदमी पार्टी की ओर से अभी इस पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दिल्ली में बुधवार को फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास को सील कर दिया गया। PWD ने आवास से सीएम आतिशी का सामान निकालकर बाहर कर दिया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को आवास खाली किया था। दो दिन पहले ही आतिशी इसमें रहने आई थीं।
PWD के अधिकारी सुबह 11-11:30 बजे सीएम आवास आए थे। उनके मुताबिक, घर का हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया था। आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें घर अलॉट किए जाने के आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिए गए थे। अधिकारियों ने दोपहर तक घर की चाबियां ले लीं।
दिल्ली में केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सीएम आवास खाली कर दिया है।
जो आज तक विवाद में है बीजेपी इसके रिनोवेशन को लेकर पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी बयान आ चुका है । इस स्टेटमेंट में कहा करवायी पर कई सवाल उठाये गये गई। बयान में कहा गया है कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है
भाजपा के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान सीएम आवास से निकाला एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है
मुख्यमंत्री आवास पर आज PWD की टीम पहुंची थी
बताया जा रहा है कि उस टीम ने मुख्यमंत्री आवास में डबल लॉक लगा दिया है इन सब के बीच इस पूरे मसले पर दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को फिर घेरा है । दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिकायत की है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास तो खाली किया लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग को उसको हैंडोवर करने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया और इसे सरकार नहीं बल्कि अपनी संपत्ति समझाते हुए फिर एक बार भ्रष्टाचार की नीयत से घर की चाभी जो की दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की संपत्ति है अरविंद केजरीवाल ने डिपार्टमेंट को बिना किसी कहानी करवायी और सूचना दिये घर की चाभी आतिशी की दे दी ।
जैसे सत्ता का ट्रांसफ़र किया वैसे ही घर भी ट्रांसफ़र कर दिया । आख़िर उस घर में ऐसे कौन से राज दफ़न है जिसे केजरीवाल दुनिया के सामने लाने से डरते हैं ।