अयोध्या नगरी तैयार है प्रभु श्रीराम का स्वागत करने को। लंबे अरसे के इंतजार के बाद रामलला की मूर्ति की आज प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राजनीति और बिजनेस जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां श्रीराम की नगरी में पहुंच चुकी हैं। उनके अलावा बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के भी कई सितारे अयोध्या पहुंच गए हैं।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में खूबसूरत अंदाज में नजर आए। कैटरीना गोल्डन कलर की साड़ी में दिखीं, वहीं विक्की कौशल सफेद रंग के कुर्ता पाजामा पहने नजर आए।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अभिनेता को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में देखा गया। उनके अलावा साउथ सुपरस्टार रामचरण भी नजर आए।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनता शैलेष लोढ़ा भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। उन्हें कार से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए जाते देखा गया। मशहूर गायक हरिहरन भी अयोध्या नगर में पधारे हैं। धीरे-धीरे सभी सितारे कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे हैं।
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोनू निगम पारंपरिक परिधान में पहुंचे। सोनू निगम ने इस पावन दिन पर चौपाइयां गायी हैं, जिसे सुन वहां मौजूद सभी रामभक्त भक्ति में लीन हो गए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने ‘राम सिया राम’ भजन की प्रस्तुति दी। उनके अलावा शंकर महादेवन ने भी प्रस्तुति दी। अभिनेता आयुष्मान खुराना भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।