30.1 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

27वें “हुनर हाट” का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज भोपाल में कहा कि 27वें “हुनर हाट” का आयोजन 12 मार्च से भोपाल,मध्य प्रदेश में “स्वदेशी और स्वावलंबन के प्रति प्रतिबद्धता” (आत्मनिर्भरता) और “आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्प”के साथ शुरू किया जा रहा है।

श्री नकवी ने कहा कि 12 मार्च को दांडी मार्च की वर्षगांठ मनाई जाएगी और भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कल से 75 सप्ताह तक चलने वाले “अमृत महोत्सव” का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो कि विभिन्न गौरवशाली और यादगार कार्यक्रमों का साक्ष्यबनेगा।

श्री नकवी ने कहा कि देश भर के कारीगरों और शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों के लिए 27वें “हुनर हाट” का उद्घाटन 13 मार्च को भोपाल, मध्य प्रदेश के लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद, श्री विष्णु दत्त शर्मा; मध्य प्रदेश के गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री, डॉ. नरोत्तम मिश्रा; शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री विश्वास सारंग सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा भोपाल के लाल परेड ग्राउंडमें 21 मार्च, 2021 तक “वोकल फॉर लोकल” विषय पर27वें “हुनर हाट” का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल में होने वाले हुनर हाट में 31 से ज्यादा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा कारीगर औरशिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं।

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि के कारीगर अपने दुर्लभ, सुरुचिपूर्ण और शानदार देशी हस्तनिर्मित उत्पादों का बिक्री और प्रदर्शन करने के लिए शामिल हो रहे हैं।

भोपाल के “हुनर हाट” में अजरख प्रिंट, एप्लीक वर्क, आर्ट मेटल वेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बाग प्रिंट, बंधेज, ब्लैक पॉटरी, ब्लॉक प्रिंट, जूट-बांस उत्पाद, पीतल के उत्पाद, चिकनकारी, खादी उत्पाद, चमड़े का उत्पाद, मिट्टी-लकड़ी-धातु के खिलौने, संगमरमर के उत्पाद, चंदन उत्पाद आदि उपलब्ध होंगें।आगंतुक लोग देश के प्रत्येक कोने के पारंपरिक खाद्य पदार्थों का आनंद ले सकेंगे। श्री सुदेश भोंसले, नूरां बहनें, श्री अल्ताफ राजा, श्रीमती शिवानी कश्यप, निजामी बंधु आदि प्रसिद्ध कलाकार अपनी ओर से विभिन्न संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेंगे।

श्री नकवी ने कहा कि यह “हुनर हाट” कारीगरों और शिल्पकारों के लिए”रोजगार और सशक्तिकरण आदान-प्रदान” करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। अभी तक इस “हुनर हाट” में 5.5 लाखसे ज्यादा कारीगरों, शिल्पकारों और कलाकारों को रोजगार और रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है।केंद्रीय कार्य मंत्रालय द्वारा देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने तक आयोजित किए जाने वाले 75वें “हुनर हाट” के माध्यम से 7.5 लाख कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री नकवी ने कहा कि “हुनर हाट” वर्चुअल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के रूप मेंhttp://hunarhaat.orgपर औरजीईएम पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं, जहां पर देश-विदेश के लोग स्वदेशी कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों को डिजिटल/ऑनलाइन रूप से खरीद सकते हैं।

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles