योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह की जुबान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए फिसल गई। दरसल, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ पहुंचे थे, मेरठ में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान, जोश-जोश में मंत्री जी ने कह दिया- 10 सालों में देश में एक भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ, जिस पर वहां मौजूद एक पत्रकार ने घेर लिया और तपाक से कहा- पुलवामा हमला फिर क्या था, पत्रकार का सवाल सुन मंत्री सकपका गए और कह दिया- वो सब पहले ही बात है, आप मोदी जी के नेतृत्व में चैन की नींद सो रहे हैं। हालांकि उनके जवाब पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीजेपी नेता और मीडियाकर्मी दोनों ही अचम्भे में पड़ गए। धर्मपाल सिंह के ज्ञान को लेकर दोनों तरफ चर्चा होने लगी, लेकिन उसके बाद मंत्री चिढ़ गए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी।
इससे पहले धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा देने का काम किया जाता है। बच्चों को जिहादी बनाने का काम किया जाता है। इसलिए सरकार ने मदरसों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है। अपराध और अपराधियों को बचाना सपा जानती है। गौरतलब है कि धर्मपाल सिंह मेरठ के प्रभारी मंत्री हैं। वह यहां बीजेपी की सदस्यता अभियान को गति देने के लिए पहुंचे थे।