उत्तर प्रदेश के बदायूं में तालेबानी सजा का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
बताते है कि बदायूं के फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में युवक, महिला को भगा कर ले गया। जिसके बाद वो वापस गांव पहुंचा तब ग्रामीणों ने उसके साथ अमानवीय सजा दी। पहले उसके साथ मार-पीट की जिसके बाद उसके मुंह पर कालिख पोती और जूतो की माला पहनाकर सरेराह गांव की गलियों में घुमाया। युवक ने पेशाब पिलाने जैसे भी गंभीर आरोप लगाए है। अब मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की है। कहा जा रहा है कि युवक ने पहले मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई वही पुलिस ने उस समय आरोपियों पर शांति भंग की कार्यवाही कर अपने कर्तव्य की इतिश्रा कर ली। जिसके बाद पीड़ित युवक दिल्ली चला गया। सोमवार यानि की आज जब वो वापस लौटकर आया और अपने साथ हुए अमानवीय कृत्य की फिर पुलिस से शिकायत की है। इधर घटना से संबंधित शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस जांच की बात कह रही है।
थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा वेदपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पुछतांछ में पीड़ित ने बताया था कि पीड़ित और आरोपी थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले है। दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करते थे। पीड़ित का आरोपी की पत्नी से दिल्ली में रहने के दौरान प्रेम प्रसंग हो गया। पीडित आरोपी की पत्नी को भगाकर ले गया और हिमाचल में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली हालांकि अभी तक कोर्ट मैरिज के कोई प्रमाण उसने नही दिखाए है। पीड़ित ने पिछले दिनों चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था जिसके तहत कानूनी कार्यवाही की गई अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके आधार पर आगे जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।