वाराणसी, 10 अप्रैल 2025, गुरुवार: शहर में युवती से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बुधवार रात तीन और आरोपियों को धर दबोचा। लालपुर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जैब, रेहान और एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने जैब और रेहान को नामजद किया था, जबकि तीसरे आरोपी की शिनाख्त राशिद के जरिए हुई, जिसने उसे कैफे तक पहुंचाया और फिर अपहरण कर दुष्कर्म की साजिश रची। अब तक 23 में से 12 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि बाकी की तलाश में दबिश तेज हो गई है।
पुलिस का एक्शन: 24 घंटे में 33 जगहों पर छापे
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि मामले में अब तक 12 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। शेष संदिग्धों की धरपकड़ के लिए दो टीमें सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जुटी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चार थानों की टीमों ने 24 घंटे में 33 ठिकानों पर दबिश दी। हुक्का बार, स्पा सेंटर और होटलों पर छापेमारी के साथ 100 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सोमवार को 6 और बुधवार को स्पा संचालक अनमोल गुप्ता समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
अनमोल के फोन से खुलेगा काला खेल
स्पा संचालक अनमोल गुप्ता और उसके साथियों के फोन पुलिस के हाथ लगे हैं। इनमें सेव नंबरों से उन अज्ञात आरोपियों का पता लगाया जाएगा, जो अभी तक फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, अनमोल अपने “कस्टमर” को लड़कियां सप्लाई करता था। उसका पुराना रिकॉर्ड भी काला है—2022 में कैंट थाने में सेक्स रैकेट के आरोप में वह जेल जा चुका है।
हुक्का बार बना गुनाह का अड्डा
खजुरी की 19 वर्षीय पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपियों का नेटवर्क हुक्का बार से जुड़ा था। दो आरोपी होटल में काम करते थे, जहां पीड़िता पार्ट-टाइम जॉब के लिए आती थी। यहीं उसकी दोस्ती इनसे हुई, जो बाद में दर्दनाक साजिश में बदली। पुलिस के अनुसार, अज्ञात लोगों को हुक्का बार में बुलाकर युवती को उनके सामने परोसा जाता था। मसाज के बहाने देह व्यापार और अनैतिक संबंधों के लिए दबाव डाला जाता था। कई बार उसे नशा देकर उसकी आवाज दबाई गई।
कारोबारी से छात्र तक शामिल
आरोपियों में कारोबारी, छात्र और दुकानों पर काम करने वाले लोग शामिल हैं। सभी का कनेक्शन हुक्का बार से मिला। यह कांड न सिर्फ वाराणसी को झकझोर रहा है, बल्कि शहर के अंधेरे कोनों में चल रहे गुनाह के खेल को भी बेनकाब कर रहा है। पुलिस की कार्रवाई जारी है, और जल्द ही बाकी फरार आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद है।