37.1 C
Delhi
Tuesday, June 18, 2024

शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही।

घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। इस दौरान सेंसेक्स 3,824.49 अंक और निफ्टी 1,117.5 अंक टूट गया। पिछले पांच सत्रों की गिरावट से निवेशकों के 15.74 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं, बृहस्पतिवार को सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़ककर एक साल से अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंच गए। महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से 1994 के बाद नीतिगत दरों में सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने के बाद वैश्विक बाजारों में नरमी आई, जिसका घरेलू बाजार पर भी असर पड़ा।

सुबह के कारोबार में अच्छी शुरुआत के बावजूद चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 1,045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी गिरकर 51,495.79 पर बंद हुआ। निफ्टी 331.55 अंक या 2.11 फीसदी टूटकर 15,360.60 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स और निफ्टी का एक साल से अधिक का निचला स्तर है।

 

इस गिरावट के एक दिन में सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 5.54 लाख करोड़ घटकर 239.20 लाख करोड़ रुपये रह गई। उधर, ब्रेंट क्रूड 0.66 फीसदी सस्ता होकर 117.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिवर्ज का नीतिगत दर में वृद्धि का फैसला उम्मीद के अनुरुप था। इसलिए शुरुआती कारोबार में बाजार में

बाजार में गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध 30 में 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ नेस्ले के शेयरों में ही बढ़त रही। टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरेल, विप्रो, इंडसइंडबैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी आदि 6.04 फीसदी तक नुकसान में रहे।

 

बीएसई स्मॉल कैप में 2.87 फीसदी और मिडकैप में 2.34 फीसदी गिरावट रही। धातु सूचकांक सबसे अधिक 5.48 फीसदी टूट गए। दूरसंचार में 3.04 फीसदी, रियल्टी में 2.69 फीसदी, टेक में 2.51 फीसदी, आईटी में 2.48 फीसदी गिरावट रही।

 

अमेरिकी बाजारों में तेजी रही। नासडैक 2.5 फीसदी, डाउ जोंस एक फीसदी और एसएंडपी-500 1.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए।एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.4 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 0.2 फीसदी तेजी रही। हांगकांग के हैंगसेंग में 2.2 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.6 फीसदी गिरावट रही। प्रमुख यूरोपीय बाजारों में भी तेज गिरावट का रुख रहा।

 

मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में भारी बिकवाली। बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस नेशनल बैंक के 15 साल में पहली बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। मंदी की आशंका ने वैश्विक धारणा को प्रभावित किया। इससे घरेलू बाजार पर भी दबाव बढ़ा। विदेशी संस्थागत निवेश लगातार पूंजी निकासी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने 3,257.65 करोड़ के शेयर बेचे।

 

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है। फेडरल रिजर्व के इस रुख से मंदी की आशंका बढ़ गई है। अमेरिका में महंगाई चार दशक के रिकॉड स्तर पर पहुंच गई है। फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज में 0.75 फीसदी की वृद्धि की है। इससे दर 1.5 से 1.75 फीसदी के बीच हो गई है।

 

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी अपनी प्रमुख ब्याज दरों को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 1.25 फीसदी कर दिया है। वस्तुओं की कीमतों में उछाल के साथ ब्रिटेन में महंगाई 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अक्तूबर के लिए अपने महंगाई दर अनुमान को भी बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया है। अप्रैल में यह 9 फीसदी थी, जो 1982 के बाद सर्वाधिक है। बैंक का संतोषजनक स्तर 2 फीसदी है।

 

 

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles