शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मजबूत खरीदारी दिखी। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 200 अंकों की मजबूती के साथ 72,350 के पार पहुंच गया। निफ्टी भी 22000 के करीब करोबार करता दिखा। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी कंपनियों के शेयरों में दिख रही है।