43.1 C
Delhi
Tuesday, June 18, 2024

रेटिंग एजेंसी ने कहा- कंपनियों का राजस्व सितंबर तिमाही में 10 फीसदी तक बढ़ सकता है

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के बीच चार तिमाहियों की तुलना में पहली बार भारतीय कंपनियों के राजस्व में 8-10 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही, मुनाफे के मार्जिन में भी बढ़त रहेगी।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वाहन, निर्माण और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र इस तिमाही में राजस्व वृद्धि की अगुवाई करेंगे। पिछली जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनियों की राजस्व वृद्धि 7% रही थी। एजेंसी ने बैंकिंग व तेल क्षेत्रों की कंपनियों को छोड़कर 300 कंपनियों का विश्लेषण किया है। राजस्व में वृद्धि ग्राहकों वाले उत्पादों और सेवाओं से हुई है। इसमें वाहन व खुदरा क्षेत्र अग्रणी थे। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व वृद्धि में सुधार और अधिक मजबूत होता, अगर कृषि से जुड़े क्षेत्रों जैसे खाद, औद्योगिक वस्तुओं, कमोडिटी, पेट्रोकेमिकल्स रसायन व एल्युमीनियम में गिरावट नहीं होती। 

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.16 अरब डॉलर की गिरावट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में 2.166 अरब डॉलर घटकर 584.742 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह भी भंडार में 3.794 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। आरबीआई के शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, 6 अक्तूबर वाले सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 70.7 करोड़ डॉलर घटकर 519.529 अरब डॉलर रह गई। सोने का भंडार भी 1.425 अरब डॉलर कम होकर 42.306 अरब डॉलर पर आ गया। 

एआई कार्यक्रम से 1,000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बन सकेगा भारत
देश का कृत्रिम मेधा (एआई) कार्यक्रम भारत को 2026 तक 1,000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा। शुक्रवार को देश के एआई कार्यक्रम पर जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, रोबोटिक्स पर राष्ट्रीय रणनीति का मसौदा बहुवर्षीय भारत एआई कार्यक्रम का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, स्टार्टअप तंत्र के समर्थन के अलावा भारत का एआई कार्यक्रम देश में व्यापक कौशल, कंप्यूटर बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर देगा। रिपोर्ट में घरेलू स्टार्टअप व शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी भारत डाटा सेट मंच बनाने की सिफारिश की गई है।

चंद्रशेखर ने कहा, भारत एआई कंप्यूटर मंच एक सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना होगी। भारत डाटा सेट आंकड़ों का संग्रह होगा। आईटी मंत्रालय ने रोबोटिक्स पर राष्ट्रीय रणनीति के लिए परामर्श पत्र पर 31 अक्तूबर तक सुझाव मांगा है।

जूते-चप्पल के लिए बीआईएस लाइसेंस शुरू
जूता-चप्पल पर एक जनवरी से बीआईएस लागू करने के नियम के तहत कैंपस एक्टिववेयर पहली कंपनी बनी है, जिसे यह लाइसेंस मिला है। सीईओ निखिल अग्रवाल ने कहा, यह उपलब्धि पूरी तरह से मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है।

स्पाइसजेट में हिस्सा खरीद सकते हैं गंगवाल
इंडिगो के सह संस्थापक राकेश गंगवाल स्पाइसजेट में हिस्सा खरीद सकते हैं। इसके लिए गंगवाल व स्पाइसजेट में बात चल रही है। वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट फंड जुटाना चाह रही है। गंगवाल और उनकी पत्नी की इंडिगो में 13.23 फीसदी व 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है।

यूनियन बैंक, आरबीएल और बजाज पर 1.72 करोड़ जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के उल्लंघन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आरबीएल बैंक व बजाज फाइनेंस पर 1.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यूनियन बैंक पर एक करोड़, जबकि आरबीएल बैंक पर 64 लाख और बजाज फाइनेंस पर 8.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने सुविकास पीपल सहकारी बैंक व द कालूपुर कमर्शियल सहकारी बैंक के विलय को भी मंजूरी दे दी है।

2,000 के नोट बदलने के लिए आरबीआई कार्यालयों पर कतार
2,000 रुपये के नोट को बैंकों में बदलने की तारीख समाप्त होने के बाद लोग अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कार्यालयों के बाहर कतार लगा रहे हैं। आरबीआई के देशभर में 19 कार्यालय हैं और सभी पर लोग नोटों को बदलने के लिए आ रहे हैं। सात अक्तूबर तक बैंकों में नोट जमा करने या बदलने का समय था। आरबीआई कार्यालयों पर एक बार में 20,000 रुपये मूल्य के नोट को बदला जा सकता है। पिछले हफ्ते केंद्रीय बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं। आरबीआई गवर्नर दास ने पिछले सप्ताह कहा था कि अब सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये मूल्य के ही 2 हजार के नोट चलन में बचे हैं।

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles