प्रयागराज, 3 फरवरी 2025, सोमवार। प्रयागराज महाकुम्भ में भ्रामक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से नेपाल के वीडियो को महाकुंभ, प्रयागराज का बताकर पोस्ट किया जा रहा था, जिसमें यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में भगदड़ कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई।
इन अकाउंट्स की पहचान की गई है और उनके विरुद्ध कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इनमें से 7 ट्विटर अकाउंट हैं:
ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
राजन शक्या (@RAJJANS206251)
अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
सत्य प्रकाश नागर (@Satyapr78049500)
प्रियंका मौर्य (@Priyank232332)
आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
अभिमन्यु सिंह पत्रकार (@Abhimanyu1305)
इसके अलावा, एक इंस्टाग्राम अकाउंट, टाइगर यादव (@tigeryadav519) से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है। इस अकाउंट के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया है।