अयोध्या, 11 जनवरी2025, शनिवार। अयोध्या महोत्सव में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने से धार्मिक नगरी की गरिमा पर सवाल उठने लगे हैं। यह घटना 6 जनवरी को अयोध्या कैंट क्षेत्र के बनवीरपुर स्थित फॉरेवर लॉन में आयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आयोजित अयोध्या महोत्सव में हुई थी। इसमें बार बालाओं ने अर्द्धनग्न और अश्लील डांस प्रस्तुत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा और अभद्र टिप्पणियां कीं।
शिकायतकर्ता अधिवक्ता पदमनाभ सिंह ने इस घटना के खिलाफ थाना कैंट में तहरीर देकर आयोजकों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस घटना से अयोध्या की अस्मिता को ठेस पहुंची है और सनातन संस्कृति को अपमानित किया गया है। पदम नाभ ने आयोजकों और बार बालाओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।