नई दिल्ली, 14 फरवरी 2025, शुक्रवार। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला भारतीय जनता पार्टी की अक्षमता को छिपाने के लिए लिया गया है। खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि क्या वह मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे?
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया क्योंकि वह ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है।”
खरगे ने यह भी कहा कि मणिपुर की जनता केंद्र सरकार की अक्षमता को माफ नहीं करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह मणिपुर का दौरा करें और पीड़ित लोगों के दर्द और पीड़ा को सुनें।