दिल्ली कैपिटल्स बेशक मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला हारकर आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन उसके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने एक सीजन में सर्वाधिक विकेटों लेने के लिए मिलने वाली पर्पल कैप जीत ली। पर्पल कैप के लिए रबाडा और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच मुकाबला था। फाइनल से पहले रबाडा के 29 विकेट और बुमराह के 27 विकेट थे। बुमराह दिल्ली की पारी में चार ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। दिल्ली की पारी समाप्त होते ही रबाडा का पर्पल कैप जीतना तय हो गया था। रबाडा ने मुंबई की पारी में 32 रन पर एक विकेट लिया और अपने विकेटों की संख्या 30 पहुंचा दी। रबाडा ने पर्पल कैप तो जीत ली, लेकिन वह चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो का एक सत्र में 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
आईपीएल 2020 के टॉप पांच गेंदबाज:
कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)- 30 विकेट
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 27 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)- 25 विकेट
एनरिच नोर्ट्जे (दिल्ली कैपिटल्स)- 22 विकेट
युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 21 विकेट
मुंबई रिकॉर्ड 5वीं बार बना आईपीएल चैम्पियन
मुंबई इंडियंस ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के 30 रन पर तीन विकेटों की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा की 68 रन की जबरदस्त पारी से दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मुकाबले में मंगलवार को एकतरफा अंदाज में पांच विकेट से पराजित कर पांचवी बार आईपीएल का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (56) के शानदार अर्धशतकों से आईपीएल-13 के खिताबी मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन यह स्कोर ऐसा नहीं था जो मुंबई का विजय रथ रोक पाता। मुंबई ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली का नया आईपीएल चैंपियन बनने का सपना टूट गया।