भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को केनबरा के ओवल में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 76 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौका और एक छक्का भी जड़ा। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 63 और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 66 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 और सीन एबट ने इतने ही ओवर में 84 एवं जोश हेजलवुड ने 66 रन देकर क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किए।
IND vs AUS 3rd ODI Live Updates:
15:40 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन। एलेक्स केरी 36 गेंद में 33 और ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 26 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (31 से 35) की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 6.40 की औसत से 32 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 35वें ओवर में भारत के जसप्रीत बुमराह ने 7 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 ओवर में 120 रनों की जरूरत है।
15:18 PM – 31वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया और कैमरन ग्रीन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। कैमरन ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन। अभी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 ओवर में 144 रनों की जरूरत है।
15:13 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन। एलेक्स केरी 18 गेंद में 16 और कैमरन ग्रीन 23 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए अब तक 26 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (26 से 30) की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 5.80 की औसत से 29 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 30वें ओवर में भारत के टी नटराजन ने 6 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 152 रनों की जरूरत है।
14:56 PM – 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के लिए तेजी से रन जुटा रहे कप्तान आरोन फिंच को रविंद्र जडेजा ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई। फिंच ने 82 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रनों की अहम पारी खेली।
14:44 PM – 23वें ओवर की दूसरी गेंद शारदुल ठाकुर ने मोइजेस हेनरिक्स को पवेलिन की राह दिखाई और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। शारदुल की गेंद को हेनरिक्स शिखर धवन के हाथों में खेल बैठे। हेनरिक्स ने 31 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली। इस वक्त टीम का स्कोर 22.2 ओवर में 117 रन था।
14:29 PM – ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने अपने वनडे करियर का 29वां अर्धशतक जड़ा और इस सीरीज में लगातार तीसरी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। टीम का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 32 ओवर में 210 रनों की जरूरत है और ऑस्ट्रेलिया के हाथ में 8 विकेट बचे हैं।
14:27 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन। आरोन फिंच 57 गेंद में 47 और मोइजेस हेनरिक्स 18 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 33 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (13 से 17) की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 3.80 की औसत से 19 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 17वें ओवर में भारत के कुलदीप यादव ने 9 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 ओवर में 220 रनों की जरूरत है।
14:05 – 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर शारदुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई। स्मिथ ने 15 गेंदों में 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन। आखिरी पांच ओवर (8 से 12) में ऑस्ट्रेलिया ने 6.20 की औसत से 31 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 12वें ओवर में भारत के शारदुल ठाकुर ने 8 रन दिए और एक विकेट भी झटका। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 38 ओवर में 239 रनों की जरूरत है।
13:54 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन। आरोन फिंच 38 गेंद में 33 और स्टीव स्मिथ 10 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 30 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (6 से 10) की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 5.20 की औसत से 26 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 10वें ओवर में भारत के शारदुल ठाकुर ने 6 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 40 ओवर में 252 रनों की जरूरत है।
13:46 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट पर 44 रन। आरोन फिंच 28 गेंद में 27 और स्टीव स्मिथ 8 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 17 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (4 से 8) की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 6 की औसत से 30 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 8वें ओवर में भारत के टी नटराजन ने 11 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 ओवर में 259 रनों की जरूरत है।
13:32 PM – छठे ओवर की पहली गेंद पर टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका देते हुए सलामी बल्लेबाजमार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई। यह नटराजन के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट भी है। लाबुशेन ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 7 रनों की पारी खेली। इस वक्त टीम का स्कोर 5.1 ओवर में 25 रन था।
13:24 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 18 रन। आरोन फिंच 15 गेंद में 12 और मार्नस लाबुशेन 9 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अब तक 24 गेंदों में 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पारी के चौथे ओवर में भारत के टी नटराजन ने सिर्फ 4 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 46 ओवर में 285 रनों की जरूरत है।
13:11 PM – कप्तान आरोन फिंच और मार्नस लाबुशेन ने किया ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
12:39 PM – भारत का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 303 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 50 गेंद में 66 और हार्दिक पांड्या 76 गेंद में 92 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 108 गेंदों में 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई। आखिरी पांच ओवर (46 से 50) में भारत ने इसमें 15.20 की औसत से 76 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट ने 13 रन दिए।
12:26 PM – रविंद्र जडेजा ने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा। 48वां ओवर करने आए एबट के ओवर में जडेजा ने लगातार तीन चौका और एक छक्का मारा। मैच में इस वक्त भारत का स्कोर 48 ओवर में 5 विकेट पर 279 रन है। रविंद्र जडेजा 45 गेंद में 57 और हार्दिक पांड्या 69 गेंद में 79 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 96 गेंदों में 128 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (44 से 48) की बात करें, तो भारत ने इसमें 14 की औसत से 70 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 48वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट ने 19 रन दिए।
12:22 PM – भारत का स्कोर 47 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन। रविंद्र जडेजा 40 गेंद में 39 और हार्दिक पांड्या 68 गेंद में 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 90 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (43 से 47) की बात करें, तो भारत ने इसमें 11.20 की औसत से 56 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 47वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 17 रन दिए।
12:16 PM – भारत का स्कोर 46 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन। रविंद्र जडेजा 36 गेंद में 26 और हार्दिक पांड्या 66 गेंद में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 84 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (42 से 46) की बात करें, तो भारत ने इसमें 9 की औसत से 45 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 46वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट ने 17 रन दिए।
12:02 PM – 43.2 ओवर में मोएसिस हेनरिक्स की गेंद पर सिंगल लेने के साथ हार्दिक पांड्या ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है। पांड्या की यह हाफसेंचुरी टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी। 44 ओवर में भारत का स्कोर 216/5 है, हार्दिक पांड्या 51 और रविंद्र जडेजा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11:57 AM – भारत के 200 रन पूरे हो चुके हैं। 42 ओवर में भारत का स्कोर 204/5 है, हार्दिक पांड्या 46 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही मिलकर पारी को संभालने में जुटे हुए हैं।
11:48 AM – भारत का स्कोर 40 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन। रवींद्र जडेजा 21 गेंद में 11 और हार्दिक पांड्या 45 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 48 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (36 से 40) की बात करें, तो भारत ने इसमें 5.60 की औसत से 28 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 40वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 8 रन दिए।
11:27 AM – भारत का स्कोर 35 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन। रवींद्र जडेजा 5 गेंद में 3 और हार्दिक पांड्या 31 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 18 गेंदों में 12 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (31 से 35) की बात करें, तो भारत ने इसमें 4 की औसत से 20 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर ने 8 रन दिए।
11:16 AM – भारत का स्कोर 32 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन। 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को हेजलवुड ने एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करवाया। यह लगातार चौथी बार है जब हेजलवुड ने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है। कोहली ने 78 गेंदों में 5 चौके की मदद से 63 रनों की पारी खेली। आखिरी पांच ओवर (28 से 32) की बात करें, तो भारत ने इसमें 4.80 की औसत से 24 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 32वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 3 रन दिए और कोहली का एक अहम विकेट भी झटका।
11:00 AM – भारत का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन। विराट कोहली 64 गेंद में 50 और हार्दिक पांड्या 8 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह कोहली का इस सीरीज में लगातार दूसरा और अपने वनडे करियर का 60वां अर्धशतक है। फिलहाल मैच में कोहली और पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए अब तक 15 गेंदों में 10 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पारी के 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर ने 5 रन दिए।
10:52 AM – भारत को 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर एश्टन एगर ने चौथा झटका देते हुए लोकेश राहुल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। राहुल ने 11 गेंदों में पांच रन बनाए। इस वक्त टीम का स्कोर 25.3 ओवर में 123 रन था।
10:42 AM – 23वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम जाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी कामयाबी दिलाई। श्रेयस अय्यर उनकी गेंद को मार्नस लाबुशेन के हाथों में खेल बैठे। भारत का स्कोर 23 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन। अय्यर ने 21 गेंदों में 2 चौके की मदद से 19 रनों की पारी खेली।
10:32 AM – भारत का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन। विराट कोहली 45 गेंद में 37 और श्रेयस अय्यर 11 गेंद में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 26 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (16 से 20) की बात करें, तो भारत ने इसमें 4.20 की औसत से 21 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने 8 रन दिए।
10:14 AM – 16वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को दूसरा झटका एश्टन एगर ने दिया। एगर ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। गिल ने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों का योगदान दिया। भारत का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन।
10:09 AM – भारत का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट पर 81 रन। विराट कोहली 27 गेंद में 28 और शुभमन गिल 37 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 55 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (11 से 15) की बात करें, तो भारत ने इसमें 6.40 की औसत से 32 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा ने 4 रन दिए।
10:03 AM – 13वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेते ही कोहली ने वनडे मैचों में अपने 12000 रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बने। इतना ही नहीं, वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने सिर्फ 242 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। फिलहाल मैच में भारत का स्कोर 13 ओवर में एक विकेट पर 76 रन। विराट कोहली 21 गेंद में 26 और शुभमन गिल 31 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9:57 AM – भारत का स्कोर 11 ओवर में एक विकेट पर 59 रन। विराट कोहली 13 गेंद में 14 और शुभमन गिल 27 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 31 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (7 से 11) की बात करें, तो भारत ने इसमें 6.60 की औसत से 33 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया।
9:35 AM – भारत का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट पर 26 रन। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया। उन्हें सीन एबट की गेंद पर एश्टन एगर ने कैच आउट किया। धवन 27 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।
9:29 – भारत का स्कोर 5 ओवर में 24 रन। शिखर धवन 23 गेंद में 15 और शुभमन गिल 08 गेंद में 06 रन बनाकर खेल रहे हैं। पारी के पांचवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 06 रन दिए।
9:24 AM – भारत का स्कोर 4 ओवर में 18 रन। मैक्सवेल ने अपने दूसरे ओवर में 9 रन दिए। शिखर धवन 21 गेंद में 14 और शुभमन गिल 03 गेंद में 02 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच 24 गेंदों में 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
9:21 AM – भारत का स्कोर 3 ओवर में 9 रन।शिखर धवन 15 गेंद में 07 और शुभमन गिल 03 गेंद में 02 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेजलवुड ने अपने दूसरे ओवर में 5 रन लुटाए।
9:18 AM – भारत का स्कोर 2 ओवर में 4 रन।शिखर धवन 09 गेंद में 02 और शुभमन गिल 03 गेंद में 02 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9:14 AM – भारत ने पहला ओवर मेडल खेला। शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारत की ओर से पारी का आगाज किया है। पारी के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने एक भी रन नहीं दिया।
* भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। नटराजन का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण है।
* ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबोट और एश्टोन एगर को शामिल किया। ग्रीन का भी यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है।