गुजरात के वापी में गुरुवार देररात एक पेपर मिल में आग लग गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग काफी भीषण होने के वजह से इस पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। दमकल विभाग की करीब 8 से 10 गाड़ियों को पहले आग बुझाने के लिए लगाया गया था, परंतु अब इनकी संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पेपर में लगी आग पिछले साढ़े चार घंटे से धधक रही है। इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को प्रयास और तेज करने पड़े हैं। वापी में दमकल विभाग के अधिकारी अंकित लुठे ने कहा कि आग अभी भी काबू में नहीं है, कितना समय लगेगा कहा नहीं जा सकता। (शाह) पेपर मिल लगभग 4.5 घंटे से जल रही है और पूरी तरह से बुझने से पहले 6:30-7 बजे तक आग जलती रह सकती है। लगभग 20 दमकल गाड़ियां यहां आग बुझाने के लिए मौजूद हैं।