भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा घर पर वैक्सीन लेने को लेकर है। कांग्रेस नेता ने साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर लिखा ‘ अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज लगवाया ?
मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आए , लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर?
अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया ?
दरअसल, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का आरोप है कि साध्वी प्रज्ञा भोपाल में जब बास्केटबॉल खेल सकती हैं और शादी समारोह में डांस करती हैं तो टीका लगवाने केंद्र पर क्यों नहीं जा सकती, किस आधार पर उनका वैक्सीनेशन घर पर हुआ। कांग्रेस नेता सलूजा ने कहा कि यह समझ से परे है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ गई थी, उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया था। इलाज के बाद वह भोपाल पहुंची हैं। कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक उन्होंने अपने घर पर ली, जिसपर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने निशाना साधा है।
टीकाकरण केंद्रों पर ही लगेगी वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण केंद्र के अलावा किसी भी स्थान पर टीका नहीं लगाया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र पर ही टीका लगाने की अनुमति है। चाहे वह वीआईपी ही क्यों ना हों, सभी लोगों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी है। हालांकि, कुछ बड़ी हस्तियाों ने घर पर ही टीका लगवाया है। क्रिकेटर कुलदीप यादव ने कानपुर के एक गेस्ट हाउस में टीका लगवाया। वहीं कर्नाटक में भाजपा विधायक ने भी अपने घर पर वैक्सीन ली। इसके अलावा गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने भी घर पर टीकाकरण की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। वहीं कुलदीप यादव और गीता रबारी के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।