समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडेय ने अपने ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया।
सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का भगवान राम पर दिये गये बयान का उनकी ही समाजवादी पार्टी में ज़बरदस्त विरोध हो रहा है ।सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर नसीहत दी है और कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हो चुके हैं । उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है । पार्टी ने कई बार उनको नसीहत दी बावजूद इसके वो नहीं मान रहे हैं ।
सपा विधायक मनोज पाण्डे ने कहा कोइ धाम माँगने कि ज़रूरत नहीं है धाम सबका है धर्म हमारे आस्था का विषय है उससे कोई समझौता नहीं है भूख और रोटी का इंतज़ाम करना भी राजा का काम है भारत के संविधान के अनुसार समता रहे ये भी उनकी ज़िम्मेदारी है कि सबको न्याय मिले ।
मनोज पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नही है। वो क्या क्या बोलते है उन्हें खुद नही पता होता। पार्टी ने उन्हें कई बार मना किया है, लेकिन वो विक्षिप्त हो गए है और उसके लिए कोई कुछ नही कर सकता।
बता दें कल उत्तरप्रदेश विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि क्या राम निर्जीव है कि उनके प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत पड़ी।