25.6 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही , टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। इस समय कप्तान विराट कोहली और रजत पाटीदार की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।  

ALL LIVE UPDATES:

9:46 PM: 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 25/1, रजत 3 और विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। 

9:38 PM: 2.3 ओवर में रिले मेरेडिथ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए देवदत्त पडीक्कल। देवदत्त ने 6 गेंदों का सामना करने के बाद 7 रन बनाए। पंजाब को बड़ा विकेट मिला है। नए बल्लेबाज रजत पाटीदार क्रीज पर आए हैं। 

9:36 PM: 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 12/0, विराट कोहली 11 और देवदत्त पडीक्कल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। 

9:30 PM: 1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट के नुकसान के 7 रन है। विराट कोहली 6 और देवदत्त पडीक्कल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9:25 PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू हो गई है। बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ओपनिंग करने आए हैं। पंजाब की तरफ से पहला ओवर रिले मेरेडिथ कर रहे हैं।

9:11 PM: पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं। केएल राहुल 91 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बैंगलोर को इस मैच को जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे। 

9:06 PM: 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 157/5, केएल राहुल 76 और हरप्रीत 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। सिराज ने एकबार फिर जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। 

9:01 PM: 18 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 150/5, केएल राहुल 71 और हरप्रीत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। हर्षल पटेल के तीसरे ओवर से राहुल-हरप्रीत ने 18 रन बटोरे। 

8:56 PM: 17 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 132/5, कप्तान केएल राहुल 64 और हरप्रीत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने सिर्फ 23 रन बनाए हैं और दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। 

8:52 PM: 16 ओेवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 126/5, हरप्रीत बरार 4 और केएल राहुल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। शाहबाज अहमद ने अपने दूसरे ओेवर में 7 रन दिए। गेल जिस समय बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त लगा रहा था कि पंजाब 200 के स्कोर को आसानी से पार करेगा, लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी। 

8:43 PM: 14.4 ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए शाहरुख खान। शाहरुख बिना खाता खोले लौटे पवेलियन। पंजाब की पारी एकदम से बुरी तरह से लड़खड़ाई गई है और अब राहुल के ऊपर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। 

8:40 PM: 13.6 ओेवर में शाहबाज अहमद की गेंद पर दीपक हुड्डा ने रजत पाटीदार को थमाया आसान सा कैच। दीपक 9 गेंदों का सामना करने के बाद महज 5 रन बनाकर हुए आउट।

8:36 PM: 13 ओेवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 113/3, केएल राहुल 53 और दीपक हुड्डा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। गेल के आउट होते ही पंजाब की रनगित पर भी लगाम लग गया है। 

8:30 PM: 11.3 ओवर में जैमीसन की गेंद पर निकोलस पूरन ने शाहबाज अहमद को थमाया कैच। पूरन एकबार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पूरन ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया और इस सीजन में चौथी बार बिना खाता खोले आउट हुए। नए बल्लेबाज दीपक हुड्डा क्रीज पर आए हैं। 

8:28 PM: 11.2 ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही केएल राहुल ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 

8:24 PM: 10.4 ओेवर में डैनियल सैम्स की गेंद पर क्रिस गेल ने एबी डिविलियर्स को थमाया कैच। गेल 24 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेलकर लौटे पवेलियन। नए बल्लेबाज निकोलस पूरन क्रीज पर आए हैं। एकदम सही समय पर आरसीबी को विकेट मिला है, क्योंकि अगर गेल तीन-चार ओवर और खेल जाते तो बैंगलोर के लिए मैच में वापस लौटना काफी मुश्किल हो सकता था। 

8:19 PM: 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 90/1, क्रिस गेल 45 और केएल राहुल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले पांच ओवर में गेल-राहुल ने 61 रन बटोरे हैं। बैंगलोर को एक विकेट की सख्त जरूरत है। 

8:15 PM: 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 83/1, क्रिस गेल 39 और केएल राहुल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। गेल को देखकर अब राहुल ने भी आक्रामक अंदाज अपना लिया है और चहल के दूसरे ओेवर में उन्होंने एक चौके और छक्के समेत कुल 13 रन बटोरे। 

8:11 PM: 8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 70/1, क्रिस गेल 37 और केएल राहुल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। हर्षल पटेल ने अपने पहले ओवर में गेल और राहुल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और सिर्फ 6 रन दिए। 

8:05 PM: 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 64/1, केएल राहुल 19 और क्रिस गेल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। गेल आज ड्रेसिंग रूम से मानो सेट होकर मैदान पर उतरे हैं और बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में 15 रन लुटाए। 

8:01 PM: 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 49/1, केएल राहुल 18 और क्रिस गेल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। यूनिवर्स बॉस ने काइल जैमीसन की इस ओवर में जमकर पिटाई की और 5 चौके जड़े।  

7:56 PM: 5 ओेवर के बाद पंजाब का स्कोर 29/1, क्रिस गेल 2 और केएल राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में 8 रन खर्च किए।

7:51 PM: 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 21/1, केएल राहुल 12 और गेल बिना खाता खोले खेल रहे हैं। पंजाब को अगर जीत की पटरी पर वापस लौटना है, तो गेल के बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी है। 

7:48 PM: 3.3 ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर प्रभसिमसन ने विराट कोहली को थमाया कैच। प्रभसिमसन 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन। नए बल्लेबाज क्रिस गेल आए हैं। 

7:46 PM: 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 18/0, केएल राहुल 10 और प्रभसिमसन सिंह 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। डैनियल सैम्स ने अपने दूसरे ओवर भी अच्छा फेंका और महज 5 रन दिए। राहुल का स्ट्राइक रेट इस सीजन लगातार सवालों के घेरे में रहा है और आज भी वह काफी स्लो खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

7:41 PM: 2 ओेवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 13/0, केएल राहुल 9 और प्रभसिमसन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। राहुल ने सिराज के इस ओेवर में एक शानदार सिक्स लगाया और ओवर से 10 रन बटोरे। 

7:35 PM: पहले ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 3/0, केएल राहुल 2 और प्रभसिमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। मयंक के फिट नहीं होने के चलते राहुल को आज नया जोड़ीदार मिला है। डैनियल सैम्स ने अपना पहला ओवर अच्छा फेंका। 

7:31 PM: पंजाब की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह मैदान पर उतरे हैं। बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर डैनियल सैम्स फेंक रहे हैं।  

7:03 PM: बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान) देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। 

पंजाब किंग्स का प्लेइंग XI: केएल राहुल ( कप्तान), क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, क्रिस जोर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ। 

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles