वाराणसी, 14 फरवरी 2025, शुक्रवार। श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ के बीच उनकी सहूलियत का मंदिर न्यास विशेष ध्यान रख रहा है। न्यास के अधिकारी धाम में भ्रमण कर श्रद्धालुओं की जरूरत के अनुसार उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था करा रहे हैं।
गुरुवार को सायं धाम में सुविधाओं का जायजा ले रहे मंदिर के सीईओ विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने गोद में बच्चे लेकर कतार में लगे कई माता-पिता के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। मंदिर न्यास के इस सहयोग का बच्चों के साथ धाम में आए परिजनों ने स्वागत करते हुए कहा कि महादेव के आशीर्वाद से नन्हे भक्तों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाया जो सराहनीय है।