36.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

आयोग की नई भर्तियों में आवेदन करने के लिए पीईटी में करना होगा कितना स्कोर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य की एक महत्वपूर्ण भर्ती संस्था है और इसके द्वारा राज्य में कई भर्तियों का आयोजन किया जाता है। आयोग राज्य में जल्द ही दूसरी बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) भी आयोजित करने जा रही है। दरअसल UPSSSC ने पिछले साल से राज्य में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) की व्यवस्था लागू की है और UPSSSC की ग्रुप C की भर्तियों में हिस्सा लेने केलिए अभ्यर्थियों को PET में शामिल होना पड़ता है। राज्य में दूसरी बार PET का आयोजन 15 और 16 अक्तूबर 2022 को किया जाना है और इसके लिए अभ्यर्थियों से 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड सितंबर के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप भी PET 2022 में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो इसकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम के खास UPSSSC PET Ebook Course – Download Now की मदद ले सकते हैं और एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में PET की बेहतर तैयारी करके इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

पीईटी में कहाँ से पूछे जाएंगे प्रश्न :
PET 2022 में अभ्यर्थियों से इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकॉनमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, एनालिसिस ऑफ 2 अनरीड पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन तथा टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस जैसे कुल 15 टॉपिक्स से 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाने हैं। अभ्यर्थियों को इनमें से इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकॉनमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, जनरल हिंदी तथा जनरल इंग्लिश की तैयारी के लिए NCERT के किताबों की सहायता लेनी चहिए। इसके अलावा बचे हुए टॉपिक्स की सहायता के लिए अभ्यर्थी आम तौर पर इस लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोग होने वाले किताबों की सहायता ले सकते हैं।

अच्छी नौकरी के लिए इसमें करना होगा कितना स्कोर :
UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को उनके PET के मार्क्स के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाता है और UPSSSC अपनी हर भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए अलग कट ऑफ जारी करती है। अभ्यर्थियों को सेफ जोन में रहने के लिए इस परीक्षा में 80 मार्क्स से अधिक स्कोर करने की कोशिश करनी चाहिए। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इतना स्कोर करने के बाद अभ्यर्थियों को लगभग सभी भर्तियों में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की Safalta App के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

anita
anita
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles