वाराणसी, 21 मार्च 2025, शुक्रवार। वाराणसी में ईमानदारी और पुलिस की मुस्तैदी की एक मिसाल तब देखने को मिली, जब कैमूर, बिहार के रहने वाले कौशर अंसारी का खोया हुआ बैग उन्हें वापस मिल गया। व्यापारिक काम से वाराणसी आए कौशर शुक्रवार को लंका से खारी कुआं ऑटो रिक्शा से जा रहे थे, तभी उनका बैग ऑटो में छूट गया। बैग में 30 हजार रुपये और तीन मोबाइल सेट थे। परेशान कौशर ने तुरंत लक्सा थाने में सूचना दी।
मामला हाथ में लेते हुए फैंटम ड्यूटी पर तैनात सिपाही रामपाल और प्रदीप कुमार शर्मा ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो को खोज निकाला। ऑटो के नंबर से ड्राइवर तक पहुंचे, जो रामनगर का अशफाक सिद्दीकी निकला। अशफाक ने बैग सुरक्षित रखा था और पुलिस की मदद से वह कौशर तक पहुंचाया गया। बैग वापस पाकर कौशर की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने सिपाहियों को दिल से धन्यवाद दिया। यह छोटी सी घटना पुलिस की तत्परता और एक आम आदमी की ईमानदारी का सुंदर संगम बन गई।