गाजीपुर, 21 मार्च 2025, शुक्रवार। गाजीपुर जिले के सैदपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। शुक्रवार की सुबह उचौरी गांव में दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह उर्फ धोनी (22) के रूप में हुई। दोनों के शव गांव के बाहर मलदहिया बगीचे में पड़े मिले, जहां खून से सनी धरती इस भयावह घटना की गवाही दे रही थी। एक युवक के माथे पर गोली मारी गई थी, तो दूसरे की कनपटी पर निशाना साधा गया था। शवों के बीच महज पांच फीट की दूरी ने रहस्य को और गहरा कर दिया।
सुबह के सन्नाटे को गोलियों की तड़तड़ाहट ने तोड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो बाइक सवार संदिग्ध गांव में दाखिल हुए और अमन व अनुराग को अपने साथ ले गए। कुछ ही देर बाद बगीचे से फायरिंग की आवाजें गूंजीं। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, हत्यारे फरार हो चुके थे और वहां सिर्फ दो जिंदगियों का खामोश अंत बचा था। मौके से पुलिस को तीन खोखे मिले, जो इस बात का सबूत हैं कि हत्या सुनियोजित थी।
जब पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने लगी, तो गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने एम्बुलेंस रोक दी। वे डीएम आर्यका अखौरी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति संभली। इस बीच, गांव में लगे एक सीसीटीवी फुटेज ने जांच को नई दिशा दी। फुटेज में एक बाइक पर तीन लोग जाते दिखे, जिसमें अमन और अनुराग के साथ एक संदिग्ध था, जबकि दूसरी बाइक पर दो अन्य लोग पीछे चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि यह हत्या जान-पहचान वालों ने की है। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों युवक कुछ दोस्तों से मिलने आए थे, लेकिन मुलाकात मौत की साजिश में बदल गई। हत्या के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है, लेकिन पुलिस हर कोण से पड़ताल कर रही है। कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत जुटाए जा चुके हैं। चार टीमें इस मामले को सुलझाने में जुटी हैं, और क्राइम सीन को सुरक्षित कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से गोलियों की संख्या और हमले की क्रूरता का खुलासा होगा।
गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के बीच डर और सवालों का सिलसिला जारी है। क्या यह पुरानी रंजिश का नतीजा था या कोई और साजिश? जवाब का इंतजार अब पुलिस की जांच पर टिका है। फिलहाल, ऊंचौरी बाजार की ओर भागे हत्यारों की तलाश तेज कर दी गई है। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि इंसानी रिश्तों की नाजुक डोर को भी कठघरे में खड़ा करती है।
अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कड़ी आपत्ती जताई है. अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘गाजीपुर में दबंगों ने दिन दहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या zero tolerance…..’