उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस पर जानलेवा हमले की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामला श्याम नगर का है, जहां पारिवारिक विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। यहां घर के अंदर से ही एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस हमले में दरोगा हिमांशु त्यागी को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि चकेरी थाना क्षेत्र के श्यामनगर की घटना है। युवक घर के भीतर से ही अभी भी रुक रुककर फायरिंग कर रहा है। इसकी सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।