बाहुबली मुख्तार अंसारी की लखनऊ में पेशी, बांदा जेल से कोर्ट के लिए रवाना

0
494
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा में राजधानी लखनऊ लाया जा रहा है। लखनऊ में एक मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी। मुख्तार की लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी।वहीं, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एक बार फिर बांदा जेल से शिफ्ट करने की तैयारी है। अब लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। रविवार (27 मार्च ) को देर रात यह चर्चा रही कि सोमवार को तड़के मुख्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल से लखनऊ ले जाया जाएगा।

फिलहाल मुख्तार को पुलिस कड़ी सुरक्षा में बांदा से लखनऊ के लेकर निकल गई है। आपको बता दें कि मुख्तार को पिछले साल सात अप्रैल को पंजाब से बांदा जेल लाया गया था। वह जेल की 16 नंबर बैरक में है। जेल में मिलाई पर रोक के बावजूद मुख्तार के बेटे, पत्नी, भाई आदि लगभग हर हफ्ते आकर जेल में मुख्तार से मुलाकात करते रहे।

जेल के अंदर व बाहर मुख्तार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। पहले भी वह बांदा जेल में ही था। उधर, पता चला है कि लखनऊ ले जाए जाने की भनक लगते ही मुख्तार के लोग उनके काफिले के आगे पीछे या आसपास रहने को बेहद गुपचुप ढंग से बांदा के आसपास देर रात पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here