प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बहराइच में चुनावी जनसभा के दौरान सभी विपक्षी दलों पर हमला किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन के खिलाफ इन लोगों ने उकसाया था कि ये भाजपा की वैक्सीन है, ये मत लगवाना। जैसे वैक्सीन में आपने उनकी बातें नहीं सुनी, वैसे चुनाव में भी उनकी बातें मत सुनना। पीएम मोदी ने कहा कि आपने हमारी बात मानी और टीका लगवाया, मैं आप का धन्यवाद करता हूं। और तो और इन लोगों ने तस्वीरें दिखाकर यूपी को बदनाम करने का भी काम किया।
उन्होंने कहा कि इस बार हम जीत का चौका लगाने जा रहे हैं। पहला 2014, फिर 2017, 2019 और अब 2022। यूपी के लोगों ने परिवारवादियों को पूरी तरह हटाने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने कहा कि जन धन खाते के साथ जब हमनें मोबाइल फोन और आधार को जोड़ा तो ये सुरक्षा चक्र और मजबूत हो गया। अब हमारे छोटे किसानों, पशुपालकों, मछली पालकों को भी जन धन खातों के कारण बैंकों से आसान ऋण मिलना संभव हो पाया है।
पीएम मोदी बोले कि आज कल ये लोग नौकरी को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इनकी सच्चाई मैं आज आपको बताना चाहता हूं। यूपी में योगी जी ने करीब पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। जबकि योगी जी के आने से पहले 10 साल तक जो सरकारें चली उन्होंने 10 साल में सिर्फ 2 लाख लोगों को ही नौकरी दी थी।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के एक प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से बोले थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं, तो गरीब के घर में सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। तो ये 85 पैसे किसकी जेब में जाते थे? अब मैंने पक्का कर लिया कि गरीब के खाते में दिल्ली से मैं एक रुपया भेजूंगा, तो बीच में कोई हाथ नहीं लगाएगा, 100 के 100 पैसे पहुंचेंगे। अब जिनकी दुकानें बंद हो गई, उनको तो मेरे ऊपर गुस्सा आएगा ही।
रामायण के लंकेश की तरह सपा दंगेश होना चाहिए- योगी
इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने माफिया और आतंकियों को बचाया। अब यूपी में दंगे और कर्फ्यू नहीं लगते हैं। उन्होंने (पिछली सरकारों ने) कर्फ्यू लगाए लेकिन हमने अपनी कांवड़ यात्रा निकलवाई। आपने रामायण में लंकेश सुना होगा। इसी तरह सपा दंगेश होनी चाहिए।