मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले के मनोहरपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुरुवार को गहरी खाई में गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे घास काटने के लिए निकले थे। इसी दौरान बारिश होने के चलते फिसलन बढ़ गई और पांचों बच्चे गहरी खाई में गिर गए। खाई इतनी गहरी थी कि सभी बच्चों की डूबने से मौत हो गई।