गाजियाबाद :आज सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर के राकेश मार्ग इलाके में एक घर पर करंट फैल गया, घर में करंट फैलने की वजह से उसके चपेट में मां और बेटियां आ गई हैं और झुलस गई. आसपास के लोग तीनों को अस्पताल लग गए, जहां पर डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में जानकी और उसकी बेटियां सुबी और सिमरन है मौके पर पुलिस पुहंच गई है घटना आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है