‘हॉकी के जादूगर’ कहे जाने वाले ध्यान चंद के जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारी हो चुकी है। इस फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला करेंगे वहीं, निर्देशन की कमान अभिषेक चौबे ने संभाली है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म को सुप्रतीक सेन और अभिषेक एक साल से लिख रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट तय नहीं हुई है।
अभिषेक चौबे ने कहा, ”ध्यान चंद हमारे नेशनल स्पोर्ट के इतिहास में हॉकी के महान खिलाड़ी हैं। उनकी बायोपिक का निर्देशन करना मेरे लिए गर्व की बात है। ईमानदारी से कहूं तो उनके जीवन की हर उपलब्धि अपने आप में एक अलग कहानी की हकदार है। हम अगले साल शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। बहुत जल्द ही लीड एक्टर की घोषणा की जाएगी।”
फिल्म को लेकर रोनी स्क्रूवाला ने कहा कि मुझे लगता है कि इस फिल्म के निर्देशन के लिए अभिषेक चौबे से बेहतर डायरेक्टर कोई हो ही नहीं सकता है। ‘सोनचिड़िया’ के बाद उनके साथ दोबारा काम करना मजेदार होगा। ध्यान चंद इंडियन स्पोर्ट्स के सबसे बडे़ आइकन हैं, जिनके बारे में दुर्भाग्य से युवा बहुत कम जानते हैं। मैं इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने का इंतजार नहीं सकता।
बता दें कि रोनी स्क्रूवाला ने सोनचिड़िया के अलावा रंग दे बसंती, स्वदेस, वेडनेसडे, उरी और बर्फी जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वहीं, अभिषेक चौबे उड़ता पंजाब, इश्किया, डेढ़ इश्किया जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।