आइसोलेशन बैरक से मुख्तार अंसारी को मूल बैरक नंबर-16 में भेज दिया गया। इसके पूर्व जेल के सभी बैरकों को एक बार फिर सैनिटाइज कराया गया है।
नई दिल्ली, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई। आइसोलेशन बैरक से उन्हें मूल बैरक नंबर-16 में भेज दिया गया। इसके पूर्व जेल के सभी बैरकों को एक बार फिर सैनिटाइज कराया गया है।
60 दिन की पैरोल पर रिहा हुए 28 विचाराधीन बंदी
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर जेल में निरुद्ध 28 विचाराधीन बंदियों को 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। सात साल या इससे कम सजा वाले करीब सौ और कैदी व विचाराधीन बंदी पैरोल पर रिहा होंगे। उधर, पिछले साल पैरोल पर छोड़े गए सजायाफ्ता व विचाराधीन 41 बंदियों को 90 दिन की पैरोल पर रिहा किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की पहली लहर में बड़ी संख्या में जेल में निरुद्ध बंदियों के संक्रमित होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले वर्ष मार्च में 41 बंदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। बाद में पैरोल की अवधि दो सप्ताह और बढ़ा दी गई थी। इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने महामारी का रूप ले लिया है।
सैकड़ों की संख्या में हो रही मौतों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सरकार को सात साल या इससे कम सजा वाले सजायाफ्ता और विचाराधीन बंदियों को रिहा करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को कारागार प्रशासन ने 28 विचाराधीन बंदियों को 60 दिन के निजी बंधपत्र पर रिहा कर दिया है।
कारागार अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि ऐसे सौ से अधिक और बंदी चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें पैरोल पर रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द उन्हें भी रिहा किया जाएगा। उधर, शासन के आदेश पर पिछले वर्ष पैरोल पर रिहा 41 सजायाफ्ता व विचाराधीन बंदियों को फिर 90 दिन की पैरोल पर रिहा किया जाएगा।