नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2025, गुरुवार। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिल्ली प्रांत के प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन करार दिया था। इस पर गुप्ता ने कहा कि ये संगठन सेवा, संस्कार और समाज कल्याण के लिए समर्पित हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर मौलाना अपने समाज के लिए एक प्रतिशत भी सकारात्मक कार्य करते, तो समाज का भला हो सकता था।”
गुप्ता ने मौलाना के बयान को समाज को भड़काने की साजिश करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों से हिंदू, मुस्लिम या कोई भी समुदाय सावधान रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदूवादी संगठन विश्व कल्याण, प्राणी व प्रकृति संरक्षण और परिवार व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करते हैं। इसके उलट, उन्होंने दावा किया कि विश्व में आतंकी घटनाओं के पीछे इस्लामिक दर्शन की छाया दिखती है। गुप्ता ने मौलाना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “हमें ऐसे जिहादी सोच वाले मौलानाओं से किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं।”
यह बयान न केवल मौलाना के आरोपों का जवाब है, बल्कि हिंदू संगठनों के सेवा कार्यों और वैश्विक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।