‘ड्यून: पार्ट टू’ ने दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। यह अवॉर्ड राचेल जेग्लर और गैल गैडोट ने दिया।
‘ड्यून: पार्ट टू’ ने बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। माइल्स टेलर और माइली साइरस द्वारा इस अवॉर्ड दिया गया।
नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह पुरस्कार सेलेना गोमेज और सैमुअल एल जैक्सन द्वारा दिया गया।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड भी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने अपने नाम कर लिया। गाने के लिए क्लिमेंट डुकोल, कैमिली और जैक्स ऑडिअर्ड को ऑस्कर से नवाजा गया।
फिल्म ‘विकेड’ के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का ऑस्कर नाथन क्राउली और ली सैंडल्स को दिया गया। नाथन ने जहां फिल्म का प्रोडक्शन डिजाइन किया था वहीं ली ने इसकी सेट डोकोरेशन का काम संभाला था।