अयोध्या, 11 जनवरी 2025, शनिवार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी को मनाया जा रहा है, जो इस वर्ष 11 जनवरी यानी आज के दिन को पड़ रही है। इस अवसर पर अयोध्या के विकास की कहानी भी सामने आई है।
प्राणप्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में काफी बदलाव हुए हैं। श्रीरामजन्मभूमि पर बने राममंदिर में रामलला के विराजमान होते ही अवधपुरी के विकास को मानों पंख लग गए। मूलभूत सुविधाओं से लेकर अयोध्या में चौतरफा विकास का पहिया तीव्र गति से भागने लगा।
सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के माध्यम से 50 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इससे अयोध्या की सड़कें, पुल, परिवहन सुविधाएं और अन्य बुनियादी सुविधाएं बेहतर हो रही हैं।
विकास की इस दौड़ में अयोध्यावासियों की आमदनी भी बढ़ रही है। पहले दिन भर सौ-दो सौ रुपये कमाने वाले दुकानदार अब पांच-पांच हजार रुपये कमा रहे हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद से व्यापार भी दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सैकड़ों लोगों को रोजगार दिया है। मंदिर निर्माण से होटल, होम स्टे, छोटे-छोटे धंधे और अन्य व्यवसाय फल-फूल रहे हैं। रामलला की फोटो, लॉकेट, पेन, पानी की बोतल, भोजनालय, ट्रैवल एजेंसी, रामनामी, प्रसाद, फूल माला और स्थानीय परिवहन के साधन से जुड़े लोगों का व्यवसाय भी बढ़ रहा है।