लखनऊ, 8 नवंबर 2024, शुक्रवार। यूपी में महिला आयोग ने बड़ा फैसला किया है! अब पुरुष दर्जी महिलाओं का नाप नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा, जिम और योगा सेंटरों में महिला ट्रेनर और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। विद्यालयों की बसों में महिला सुरक्षाकर्मी या टीचर की उपस्थिति भी आवश्यक होगी।
महिला आयोग की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, महिला जिम और योगा सेंटरों में प्रवेश के समय पहचान पत्र का सत्यापन किया जाएगा। नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस टीचर और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। बुटीक सेंटरों पर कपड़ों की नाप लेने के लिए महिला टेलर और सीसीटीवी कैमरे आवश्यक होंगे।
इसके अलावा, जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिए। कोचिंग सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे और वाशरूम की व्यवस्था अनिवार्य होगी। महिलाओं से संबंधित वस्त्रों की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना आवश्यक होगा।